वाराणसी: पीएम मोदी आज VC के माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

0
197
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को आज सुबह साढ़े दस बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे और टेंट सिटी का वाराणसी में उद्घाटन करेंगे। वे 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक एमवी गंगा विलास की यात्रा आज वाराणसी से शुरू होगी और यह 51 दिनों में लगभग 32,000 किलोमीटर की यात्रा कर भारत और बांग्लादेश में 27 नदियों को पार करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम में डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और गाज़ीपुर जिले के सैदपुर, चोचकपुर, ज़मनिया और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कंसपुर में चार फ्लोटिंग सामुदायिक घाटों का भी उद्घाटन करेंगे। वे बिहार में पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में पूर्वोत्तर समुद्री कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त वे गुवाहाटी में जहाज़ मरम्मत केन्द्र और पांडु टर्मिनल जाने वाले एक एलिवेटेड रोड  की आधारशिला भी रखेंगे।

Courtesy : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #Varanasi #Uttarpradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here