मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के 15वें संस्करण के लिए नामांकन की घोषणा बीते दिनों हुई थी। ये भारत के बाहर होने वाला सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव है। ‘आईएफएफएम’ में कई कलाकारों, निर्देशकों और सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का नाम हैं। वहीं अब इस महोत्सव को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होने जा रहा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के लिए ये साल बेहद खास रहा है। प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ में इस साल उन्हें काफी खुशियां मिली हैं और अब इस लिस्ट में एक और गुड न्यूज शामिल हो गई है। 12वीं फेल के बाद अब उनकी अगली फिल्म ‘सेक्टर 36’ का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होने जा रहा है। विक्रांत की फिल्म ‘सेक्टर 36’ भी सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म को ‘स्त्री’, ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों को बना चुके मैडॉक फिल्म्स लेकर आ रहे हैं। बता दें कि विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की अलग-अलग भूमिकाओं वाली ‘सेक्टर 36’ में सत्ता, अपराध और सामाजिक असमानता के विषयों को दिखाया गया है। जो 13 सितंबर को रिलीज होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें