विदेशी निवेशकों ने इस वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय पूंजी बाजारों से एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाली। डिपॉजटरी के आंकडों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों-एफपीआई ने इक्विटी बाजारों से एक लाख दस हजार 445 करोड रुपये निकाले और ऋण बाजार में उन्होंने छह हजार 141 करोड रुपये की शुद्ध बिकवाली की, जिसके चलते इस वर्ष भारतीय पूंजी बाजारों से एफपीआई द्वारा निकाली गई कुल शुद्ध राशि एक लाख 16 हजार 586 करोड रुपये रही। जनवरी में लगभग 28 हजार करोड रुपये, फरवरी में 38 हजार करोड रुपये से अधिक और मार्च में अब तक 48 हजार करोड रुपये से ज्यादा राशि विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से निकाल चुके हैं।
यह लगातार छठा महीना है, जब विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाली कर रहे हैं। इस महीने अब तक उन्होंने 41 हजार 550 करोड रुपये की इक्विटी बाजार में बेची हैं और ऋण बाजार में उनकी बिकवाली छह हजार 635 करोड रुपये रही है।
courtesy newsonair