विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 28 से 30 अप्रैल तक बांग्लादेश और भूटान की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यात्रा के दौरान डॉ जयशंकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन से मुलाकात करेंगे।
डॉ0 जयशंकर मार्च 2020 के बाद भूटान की यात्रा करने वाले पहले बड़े विदेशी नेता होंगे। इससे दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय रिश्तों का पता चलता है। इस दौरान श्री जयशंकर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्यल वांग चुग और प्रधानमंत्री डॉ0 लोत्सेरिंग से मुलाकात करेंगे। वह भूटान के विदेश मंत्री से भी मिलेंगे। भारत और भूटान के बीच दिवपक्षीय संबंध है जो विश्वास, सद्भावना और आपसी समझदारी पर आधारित है।
courtesy newsonair