भारत सरकार के निमंत्रण पर आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न 11 से 15 फरवरी 2024 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर कल दिल्ली पहुंचे है। जनवरी 2023 में पदभार संभालने के बाद 11 से 15 फरवरी तक चलने वाली काओ किम होर्न की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। बता दें कि, वह भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) द्वारा “विकसित क्षेत्रीय वास्तुकला में आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी” विषय पर आयोजित सप्रू हाउस व्याख्यान देंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं आज आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। डॉ. एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि, आज सुबह आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न से मिलकर खुशी हुई। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। हमारा एजेंडा कनेक्टिविटी, खाद्य सुरक्षा और व्यापार पर केंद्रित है।
Pleased to meet Secretary General Dr. Kao Kim Hourn of ASEAN today morning.
Discussed taking forward our Comprehensive Strategic Partnership. Our agenda focused on connectivity, food security and trade. pic.twitter.com/Dv7ALNOb5L
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 12, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें