मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम ज़्यादा वजन हो जाने के कारण ‘डिसक्वालीफाई’ कर दिया गया था। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था। विनेश को लेकर इंसाफ की मांग भी की गई थी। डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तरफ से सिल्वर मेडल के लिए अलीप की गई थी। इस मामले की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील दायर की गई थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब भारत की तरफ से देश के टॉप वकील हरीश साल्वे इस केस को लड़ेंगे। हरीश सीएएस में विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज (09 अगस्त, शुक्रवार) कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में इस मामले की सुनवाई होनी है। भारतीय समय के अनुसार यह सुनवाई दोपहर 12:30 बजे से होनी है। केस का फैसला आज ही आने की उम्मीद है। अगर मामले में और सुनवाई की ज़रूरत होगी तो आगे की तारीख दी जा सकती है। हरीश साल्वे ने इस बात को कंफर्म किया कि उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट के केस के लिए उन्हें नियुक्त किया है। बता दें कि पहले इस मामले की सुनवाई बीते गुरुवार (08 अगस्त) को होनी थी, लेकिन भारतीय दल की तरफ से केस के लिए वकील को नियुक्त करने के लिए वक़्त मांगा गया था, जिसके चलते सुनवाई अगले दिन यानी आज के लिए स्थगित कर दी गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें