मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संभवतः अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है। कानपुर में खेला गया मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच के बाद विराट कोहली ने शाकिब अल हसन के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी जमकर तारीफ हो रही है। शाकिब ने कानपुर टेस्ट मैच के पहले ही कह दिया था कि वह बांग्लादेश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। शाकिब ने कहा था कि अगर उन्हें सुरक्षा मिली तो ही वो अपने देश लौटेंगे नहीं तो कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैच जब खत्म हो गया था और दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रेजेंटेशन सैरेमनी में खड़े थे तब विराट ड्रेसिंग रूम से अपनी सबसे पसंदीदा चीज लेकर आए और शाकिब को तोहफे में दे दी। विराट ने अपना बैट शाकिब को तोहफे में दिया है। बैट विराट कोहली की पसंदीदा चीजों में से एक है और इसी से वह जमकर रन बनाते हैं। लेकिन शाकिब के संभवतः आखिरी टेस्ट मैच में कोहली ने उन्हें बैट देने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा और जाकर उन्हें दे दिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे से गले लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो इस समय वायरल हो रहा है और कोहली की जमकर तारीफ की जा रही है। शाकिब ने बांग्लादेश लौटने के लिए वहां की सरकार से सुरक्षा मांगी थी जिसे लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है और इसलिए ये माना जा रहा है कि कानपुर टेस्ट शाकिब का आखिरी टेस्ट है। इसी के साथ उनका टेस्ट संन्यास भी हो गया। बांग्लादेश में हाल ही में शेख हसीना के खिलाफ विद्रोह हुआ था जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर चली गई थीं। शाकिब, शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के नेता हैं और सांसद भी रह चुके हैं। इसी कारण वह बांग्लादेश के लोगों के निशाने पर हैं। इसी वजह से शाकिब ने स्वदेश लौटने पर सुरक्षा मांगी है जिसका अभी तक उन्हें जवाब नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में शाकिब टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश न जाकर किसी दूसरे देश में शरण ले सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें