विवाद के बाद नेटफ्लिक्स का बड़ा कदम “IC 814 the Kandhar Hijack”वेब सीरीज में अपहरणकर्ताओं के जोड़े असली नाम

0
62

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी वेब सीरीज ‘आईसी-814 द कंधार हाईजैक’ के शुरुआती डिस्क्लेमर को अपडेट कर दिया है। अब इसमें अपहरणकर्ताओं के असली नाम और कोड नेम दोनों ही शामिल होंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 1999 के इस प्लेन हाइजेक कांड से अनजान दर्शकों के लिए, शुरुआती डिस्क्लेमर को अपडेट किया गया है। सीरीज में इस्तेमाल किए गए कोड नेम अब उस घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दर्शाते हैं।दरअसल, नेटफ्लिक्स की इस ड्रामा सीरीज को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। यह सीरीज 1999 में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के अपहरण की कहानी कहती है। रिलीज होने पर, सैकड़ों सोशल मीडिया यूजर्स ने सीरीज के निर्माताओं पर दो अपहरणकर्ताओं के नाम बदलने का आरोप लगाया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि, बाद के विरोध प्रदर्शनों के कारण मोनिका शेरगिल को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तलब किया था। सूत्रों ने बताया कि उन्हें इसलिए बुलाया गया क्योंकि सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है। किसी को भी भारतीय लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार नहीं है। इसी के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया ने ‘IC-814 कंधार हाइजैक’ वेब सीरीज के शुरुआती डिस्क्लेमर को अपडेट किया है। इसमें अपहरणकर्ताओं के असली और कोड नेम दोनों शामिल किए गए हैं।

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here