विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने आज विश्व बैंक द्वारा सहायतित परियोजनाओं में चल रही जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की। प्रतिनिधि मंडल में श्री रघु केशवन, श्री डी.एम. मोहन और श्री रिद्धीमन शाह शामिल थे। उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक की सहायता से प्रदेश के 7 निकायों में सीवरेज और 3 निकायों में जल-प्रदाय परियोजना का कार्य प्रगतिरत है। इसे मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। इन निकायों में परियोजनाओं के प्रचार-प्रसार और नागरिकों को परियोजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूकता गतिविधियाँ संचालित हैं।
विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष एमपीयूडीसी के अधिकारियों द्वारा विस्तार से आईईसी गतिविधियों का प्रेजेन्टेशन दिया गया। अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्रीमती रूचिका चौहान भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ी। श्रीमती चौहान ने एनजीओ द्वारा कराए जा रहे सर्वें का विवरण स्थानीय निकाय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में उपभोक्ता आई.डी. बनाकर बिल जनरेट करने जैसे कार्यों में डाटा का उपयोग किया जा सके।
उप परियोजना संचालक तकनीकी श्री पी.सी जैन, तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर, सहायक परियोजना अधिकारी श्री संजय पाण्डेय, पीएमसी के टीम लीडर श्री टी.के दास, आईईसी कन्सल्टेंट श्री सिंकदर, सामुदायिक विशेषज्ञ श्वेता जाधव, ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट से श्री अंसारी, श्री प्रियंक खरे, श्री दीपक विज्ञापन एजेंसी की ओर श्री मृत्युजंय और आकांक्षा भदौरिया मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने दूसरे सत्र में पर्यावरण और सामाजिक विषयों पर चर्चा की।