विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन के वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर पहुंचा

0
185

विश्‍व बौद्धिक सम्‍पदा संगठन के वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत 40वें स्‍थान पर पहुंच गया है। पिछले 7 सालों में यह बड़ी उपलब्धि है जब भारत की रैंकिंग में 41 स्‍थान का सुधार हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि नवाचार समूचे भारत में अत्‍यन्‍त लोकप्रिय हो गया है। उन्‍होंने देश के नव-प्रवर्तकों पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि भारत ने सफलता का लम्‍बा मार्ग तय कर लिया है और वह इस दिशा में निरन्‍तर नई ऊचाइयों की ओर बढ़ रहा है। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि नवाचार के क्षेत्र में भारत ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। विश्‍व बौद्धिक सम्‍पदा संगठन ने कल वैश्विक नवाचार सूचकांक 2022 जारी किया। स्विट्जरलैंड लगातार 12वें वर्ष पहले स्‍थान पर कायम है। अमरीका दूसरे स्‍थान पर है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में भारत 40वें स्थान पर पहुंच गया है। यह 2015 में 81वें स्थान पर था। मीडिया की माने तो, इंडेक्स से पता चलता है कि स्टार्टअप के लिए बेहतर माहौल तैयार करने और नवाचार को बढ़ावा देने में भारत लगातार सुधार कर रहा है। इससे पहले विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की पिछली रिपोर्ट में वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) में भारत ने दो पायदान की छलांग लगाई थी। 2021 में भारत 46वें स्थान पर था।

Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here