विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपना रूख बदलते हुए कोविड बूस्टर डोज की सिफारिश की है। संगठन ने एक वक्तव्य में कहा कि उसके विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अधिकृत कोविड वैक्सीन से रोगप्रतिरोधी क्षमता बढेगी। यह गंभीर रोग से सुरक्षा प्रदान करेगा और घातक ऑमिकॉन का फैलाव रोकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि गंभीर रोगों के जोखिम वाले लोगों के लिए कोविड टीका और बूस्टर डोज विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
शीर्ष स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोविड वैक्सीन से अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए यह आवश्यक है कि नये वैरियंट के उभरने के साथ साथ वैक्सीन को अद्यतन किया जाए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि एक नये वैरियंट बीए-प्वांइट-टू सहित ऑमिकॉन के फैलाव पर नजर रखी जा रही है। ऑमिकॉन से ग्रस्त कुछ लोगों में बाद में इसका संक्रमण पाया गया है।
courtesy newsonair