वेब सीरीज ‘One Nation’ का पहला पोस्‍टर हुआ जारी, 6 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आए साथ

0
57

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (RSS) के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को ‘वन नेशन’ नाम की वेब सीरीज का ऐलान किया गया है। इस सीरीज को बनाने के लिए 6 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक एक साथ आए हैं, जिसमें प्रियदर्शन, विवेक अग्निहोत्री, डॉ. चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, जॉन मैथ्यू माथन, मंजू बोरा और संजय पूरन सिंह चौहान शामिल हैं। इस सीरीज में RSS का 100 साल का सफरनामा और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को दिखाया जाएगा। मीडिया की माने तो, वहीं अब सीरीज ‘वन नेशन’ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। हालांकि, सीरीज की स्टार कास्ट को लेकर अभी घोषणा होनी बाकी है। RSS स्थापना दिवस 24 अक्टूबर को गया। इस अवसर पर नागपुर में संघ RSS की स्थापना विजयादशमी के अवसर पर 25 सितंबर, 1925 को इसकी स्‍थापना की गई थी। इसे 2025 में 100 साल पूरे होंगे।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनाउंसमेंट की थी कि वो और बाकी पांच नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मिलकर एक सीरीज बना रहे हैं।  इस सीरीज का टाइटल एक राष्ट्र यानि कि ‘One Nation’ है। अब इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है जिसकी वजह से इसकी चर्चा फिर से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है इस सीरीज में  RSS संघ और उन भारतीय नागरिकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने भारत को एकजुट होने और इसकी स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Image source: @taran_adarsh

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here