मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के शमर जोसेफ को जनवरी महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओली पोप और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है। बता दें कि जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करके विश्व क्रिकेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले टायरेल जॉनसन के बाद वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 11.5 ओवर गेंदबाजी की और 68 रन देकर 7 विकेट झटके। उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण ही कंगारू टीम दूसरे टेस्ट में 216 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 8 रन से मैच हार गई।
A Test hero has been crowned the ICC Men’s Player of the Month for January 2024 💪
— ICC (@ICC) February 13, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें