बाबा केदार के धाम केदारनाथ मंदिर के कपाट भैया दूज के अवसर पर मंत्रोच्चारण के बीच शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, भाई दूज के मौके पर शीतकाल के लिए भगवान केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 8:30 बजे बंद किए गए। गुरुवार तड़के चार बजे से मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग द्वारा केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। मीडिया की माने तो, 29 अक्टूबर को डोली अपने शीतकालीन पूजा गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी।
मीडिया में आई खबर के आधार पर, आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो किए गए हैं। कपाट बंद होने की पूर्व संध्या पर हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे थे। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समित के अध्यक्ष अजेंद्र अजय सपरिवार श्री केदारनाथ धाम पहुंचे और पंचमुखी डोली की पूजा-अर्चना में शामिल हुए। मीडिया की माने तो, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कपाट बंद होने की जानकारी देते हुए लिखा है, “आज श्री केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक विधि-विधान के साथ शीतकाल हेतु बंद हो गए हैं। इस वर्ष कपाट खुलने के उपरांत लगभग 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें