उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले चुनाव आयोग ने इसका नाम और सिंबल हट गया है। इसके बाद पार्टी ने अपना आधिकारिक ट्विटर हैंडल और यूट्यूब से ब्लू टिक भी खो दिया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना से अपना नाम बदलकर शिवसेना यूबीटी कर दिया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अब उद्धव ठाकरे गुट की ‘शिवसेना’ के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। अब यह अकाउंट ‘वेरिफाइड’ की श्रेणी में नहीं है। अब ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर पार्टी या ट्विटर की तरफ से फिलहाल कोई भी ‘स्टेटमेंट’ जारी नहीं हुआ है। मीडिया सूत्रों की माने तो, ट्विटर के नियमों के अनुसार अगर कोई वेरिफाइड यूजर अपना प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नेम या यूजरनेम बदलता है तो उस अकाउंट का ब्लूटिक अपने आप हट जाएगा और दोबारा अकाउंट वैलिडेट होने तक उसमें कोई भी ब्लूटिक नहीं दिखेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें