भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शिव भक्तों के लिए महाकालेश्वर मंदिर पर रंग पंचमी का ऐसा उत्साह छाया रहा, जिसे देखकर श्रद्धालु आनंदित हो उठे। भगवान महाकाल ने टेसू के फूलों से तैयार किए गए रंग से होली खेली। वहीं भक्तों ने भी राजाधिराज भगवान महाकाल के साथ होली खेलने की दृश्य को देखकर बाबा महाकाल से कामना की सभी के जीवन में खुशियों के रंग बिखरते रहे और आरती में सम्मिलित होकर खुद को धन्य माना।
ब्रह्म मुहूर्त में हुई महाकाल की भस्म आरती
जानकारी के अनुसार, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रंग पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ब्रह्म मुहूर्त में भगवान महाकाल के दरबार में भस्म आरती हुई। इसमें भगवान महाकाल को टेसू के फूल अर्पित किए वही टेसू के फूलो से रंग भी तैयार किए गए। दूध, दही और जल और विशेष कर भांग से भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया। इसके बाद फलों के रस से भी उन्हें स्नान कराया गया। भस्म आरती आरती में पुजारी श्री द्वारा भगवान महाकाल को मंदिर में ही निर्मित देश के फूलों के और केसर के रंग से बाबा महाकाल के साथ होली खेली बाबा महाकाल के साथ ही अन्य सभी देवी देवताओं को भी टेसू के फूल का रंग और केसर का रंग अर्पित किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें