श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को सात बजे से मतदान हो रहा है। जिला श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल तथा शोपियां के 18 विधानसभा क्षेत्रों के 17.47 लाख मतदाता वोट डालेंगे। कुल 24 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीनगर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 14.94% मतदान हुई है। इसमें कंगन विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22.68 प्रतिशित मतदान हुआ है। वहीं, हब्बाकदल में सबसे कम 9.43 फीसदी वोटिंग हुई है।
कश्मीर घाटी से पलायन कर चुके देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे कश्मीरी विस्थापितों के लिए 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जम्मू में 21, दिल्ली में चार और उधमपुर में एक केंद्र स्थापित किया गया है। बता दें कि, श्रीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 5.07% मतदान वोटिंग हुई है। घाटी में बदले हालातों के बीच इस बार चुनाव हो रहे हैं। किसी तरह की हिंसा या बहिष्कार की कॉल कहीं नहीं है। ऐसे में वोटिंग के पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद जताई जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें