श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने संसद को किया भंग, 14 नवंबर को चुनाव

0
42

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कल देर रात श्रीलंका की संसद को भंग कर दिया। इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गई थी कि चुनाव इसी साल 14 नवम्‍बर को होंगे। अगले महीने अक्‍टूबर की 4 से 11 तारीख के बीच नामांकन प्राप्‍त किए जायेंगे। श्री दिसानायके को एक करीबी त्रिकोणीय मुकाबले में श्रीलंका का राष्ट्रपति चुना गया। उनके गठबंधन नेशनल पीपुल्स पावर के वर्तमान विधायिका में केवल तीन सदस्य हैं, जिनमें प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या सहित दो सदस्य उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि,शनिवार को चुनाव के नतीजे आए और 56 वर्षीय दिसायनाके ने सोमवार को ही राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।सोमवार को श्रीलंका के नौंवे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले दिसानायके ने अपने संबोधन में कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं लोकतंत्र को बचाने और नेताओं का सम्मान बहाल करने की दिशा में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा, क्योंकि लोगों के बीच नेताओं के आचरण को लेकर संदेह है। दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका अलग-थलग नहीं रह सकता और उसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह कोई जादूगर नहीं हैं बल्कि उनका उद्देश्य आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को ऊपर उठाने की सामूहिक जिम्मेदारी का हिस्सा बनना है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, मैं कोई जादूगर नहीं हूं। मैं इस देश में जन्मा आम नागरिक हूं। मुझमें क्षमताएं और अक्षमताएं हैं। मैं कुछ चीजें जानता हूं और कुछ नहीं जानता। मेरा पहला काम लोगों की प्रतिभाओं का इस्तेमाल करना और इस देश का नेतृत्व करने के लिए बेहतर निर्णय लेना है। उन्होंने कहा, मैं सामूहिक जिम्मेदारी में एक योगदानकर्ता बनना चाहता हूं।

Image Source : ANI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here