श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोतबाया राजपक्ष ने ई मेल के जरिये त्‍यागपत्र भेजा

0
189

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोतबाया राजपक्ष ने संसद के अध्‍यक्ष को ई मेल के जरिये त्‍यागपत्र भेज दिया है। श्रीलंका संसद के अध्‍यक्ष के कार्यालय ने राष्‍ट्रपति गोतबाया राजपक्ष के इस्‍तीफे की पुष्टि की है। राजपक्ष सऊदी एयर लाईंस के विमान से आज मालदीव से सिंगापुर पहुंचे।

सिंगापुर सरकार ने एक बयान में कहा है कि श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोतबाया राजपक्ष को आज चांगी हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति दी गयी। बताया गया है कि श्री गोतबाया राजपक्ष निजी यात्रा पर हैं। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार राजपक्ष ने शरण नहीं मांगी है और नहीं उन्‍हें किसी तरह की शरण दी गयी है। श्रीलंका में इस महीने की नौ तारीख को राजधानी कोलम्‍बो में प्रदर्शनकारियों के राष्‍ट्रपति निवास पर कब्‍जा करने की घटना के बाद राजपक्ष और उनकी पत्‍नी मॉलदीव चले गये थे। कोलम्‍बो छोड़ने से पहले उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया था कि वे अपना त्‍यागपत्र भेज देंगे। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघ के श्रीलंका के अंतरिम राष्‍ट्रपति का पदभार संभालने के तुरंत बाद राष्‍ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों के कब्‍जे को देखते हुए उन्‍होंने सेना को निर्देश दिया कि देश में शांति और व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए आवश्‍यक उपाय करें।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here