श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके रविवार से भारत की तीन-दिवसीय यात्रा पर आएंँगे

0
16

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके कल से भारत की तीन दिन की यात्रा पर आएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कल मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि श्रीलंका  का राष्‍ट्रपति चुने जाने के बाद श्री दिसानायके की यह पहली विदेश यात्रा होगी।

इस दौरान श्री दिसानायके राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। श्री जायसवाल ने कहा कि श्रीलंका के राष्‍ट्रपति नई दिल्‍ली में एक व्‍यावसायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और बिहार में बोधगया भी जाएंगे।

उन्होंने कहा कि श्री दिसानायके की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय और आपसी सहयोग मजबूत होंगे।

पश्चिम एशिया में भारतीयों की वापसी के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि भारत लौटने के इच्‍छुक 77 भारतीयों को सीरिया से सुरक्षित निकाला गया है। उन्‍होंने कहा कि इन लोगों को लेबनान और सीरिया के दूतावासों के तालमेल से लेबनान होते हुए भारत लाया गया।

विदेश सचिव बिक्रम मिसरी की बंगालदेश की यात्रा के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि विदेश सचिव ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक, स्‍थायी, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बंगलादेश का समर्थन करता है।

उन्‍होंने कहा कि श्री मिसरी ने बंगलादेश को विशेष रूप वहां के अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंता से अवगत कराया।

कनाड़ा में तीन भारतीय विद्यार्थियों की मृत्‍यु के मुद्दे पर प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत ने कनाड़ा के अधिकारियों के साथ यह मुद्दा उठाया है और कनाड़ा में भारतीय उच्‍चायोग घटना की गहन जांच करने के लिए स्‍थानीय अधिकारियों के सम्‍पर्क में है। इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों के जवाब में श्री जायसवाल ने कहा कि कनाड़ा में भारतीय नागरिकों विशेष रूप से विद्यार्थियों की सुरक्षा और भलाई भारत की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है।

उन्‍होंने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों और विद्यार्थियों को परामर्श जारी किया है और उन्‍हें कनाड़ा में घृणा अपराधों और हिंसा की बढ़ती घटनाओं के कारण बिगड़ती सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर सतर्क और चौकस रहने को कहा है।

कनाड़ा के नागरिकों को भारतीय वीज़ा देने के संबंध में श्री जायसवाल ने कहा कि भारत एक सम्‍प्रभु राष्‍ट्र है और भारत की क्षेत्रीय अखंडता को कम आंकने वालों को वीज़ा से इनकार करना उसका वैधिक अधिकार है। उन्‍होंने वीज़ा मुद्दे पर गलत जानकारी दिए जाने के लिए कनाड़ा की मीडिया पर सवाल उठाया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here