श्रीलंका : गैरजरूरी वाहनों के लिए सरकार ने ईंधन की बिक्री स्थगित की

0
211
Sri Lankan government suspends sales of fuel for non-essential vehicles
Sri Lankan government suspends sales of fuel for non-essential vehicles Image Source : newsonair.gov.in

श्रीलंका में गैरजरूरी वाहनों के लिए सरकार ने ईंधन की बिक्री स्‍थगित कर दी है। श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका की सरकार ने अगले दो सप्ताह तक केवल बसों, रेलगाड़ियों, चिकित्सा सेवाओं और खाद्य सामग्री ढोने वाले वाहनों को ही ईंधन देने की अनुमति दी है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि कल मंत्रिमण्‍डल ने आज से 10 जुलाई तक केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही ईंधन की आपूर्ति करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सरकार मौजूदा ईंधन संकट के कारण सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संस्थानों से 10 जुलाई तक घर से काम करने की योजना बना रही है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद कर दिये गये हैं और 2 करोड़ 20 लाख की आबादी वाले देश के नागरिकों से कहा गया है कि वे घर से ही काम करें।

दूसरी तरफ सस्ती दर पर तेल आपूर्ति के लिए सरकार ने प्रमुख ऊर्जा उत्पादक देशों- रूस और कतर के साथ बातचीत के लिए अपने अधिकारियों को वहां भेजा है।

 

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here