श्रीलंका में सोमवार को पीएम महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद से ही भारी हिंसा भड़की हुई है। इसमें सत्ता पक्ष के सांसद अमरकीर्ति अथुकोराला समेत इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। श्रीलंका में बुधवार तक कर्फ्यू लगा दिया गया है, क्योंकि वहां पर आर्थिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते वहां के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद लगातार हिंसा भड़की हुई है और प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ पर उतर आए हैं। इन प्रदर्शनकारियों ने महिंदा राजपक्षे के घर को भी आग के हवाले कर दिया है। साथ ही राजपक्षे के समर्थकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं।
विपक्ष का आरोप है कि देश का सबसे शक्तिशाली राजनीतिक परिवार इस संकट का जिम्मेदार है। श्रीलंका में संकट से राजपक्षे परिवार की छवि बुरी तरह धूमिल हुई है।