श्रीलंका में राजधानी कोलंबो की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनके कई प्रमुख सहयोगियों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। मीडिया की खबरों के अनुसार इनमें राजपक्षे के बेटे और पूर्व मंत्री नामल राजपक्षे, जॉनशन फरनांडो, पवित्रा वन्नियाराची, सी.बी रतनायके, सनत निशांत, संजीवा अदिरमाने सहित कई अन्य व्यक्ति शामिल हैं। देश में कई सप्ताह से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों और आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 1948 में आजादी मिलने के बाद श्रीलंका इस समय सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
courtesy newsonair