केंद्रीय संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ओडिशा में उच्च गति 5जी सेवाओं की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगस्त 2024 तक सम्पूर्ण ओडिशा में 5जी सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी तथा प्रत्येक गांव में फाइबर इंटरनेट पहुंच जाएगा।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार की मदद से राज्य में 5जी का मजबूती से प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ओडिशा के सात हजार गांव में पांच हजार टावर लगाने के लिए पांच हजार छह सौ करोड रूपये आवंटित किये हैं।
केन्द्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि 5जी तकनीक से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आयेंगे। उन्होंने कहा कि 5जी तकनीक स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में भी कई प्रकार से सहायक होगी।
राज्य में उपभोक्ताओं को 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल ने ने अलग-अलग शहरों में पांच सौ केंद्र स्थापित किए हैं। इस अवसर पर रिलायंस जियो और एयरटेल ने भुवनेश्वर के शिक्षा ओ अनुसंधान विश्वविद्यालय में 5जी तकनीक के इस्तेमाल का प्रदर्शन किया।
News & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें