संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस युक्रेन में दो महीने से चल रही सैनिक कार्रवाई को विराम देने या समाप्त करने के मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करने के लिए आज मॉस्को जाएंगे। वे इस मुददे पर पुतिन को सहमत कराने की कोशिश करेंगे। श्री गुतेरस के प्रवक्ता ने बताया है कि महासचिव रूस की यात्रा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदोमीर जेलेंस्की से मुलाकात के लिए बृहस्पतिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव भी जाएंगे। श्री गुतेरस का मानना है कि युद्ध रोकने या विराम देने के ठोस अवसर उपलब्ध हैं।
श्री गुतेरस ने मास्को जाते समय अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैय्यप अर्दोगन से मुलाकात की। श्री अर्दोगन ने संघर्ष खत्म करने के लिए मध्यस्थता की कोशिश की थी, लेकिन वे अब तक इसमें नाकाम रहे हैं।
श्री गुतेरस ने मानवीय आधार पर संघर्ष खत्म करने या विराम देने की बार-बार अपील की है, लेकिन वे भी इस कोशिश में असफल रहे हैं।
courtesy newsonair