संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज भारत पहुंचेंगे। इस साल जनवरी में अपना दूसरा कार्यकाल संभालने के बाद से यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सबसे पहले मुंबई में ताजमहल पैलेस होटल में मुंबई आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे IIT मुंबई में संयुक्त राष्ट्र- भारत साझेदारी विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। 20 अक्टूबर को एंटोनियो गुटेरेस गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली से संबंधित पुस्तिका मिशन लाइफ, इसके लोगो और टैगलाइन के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। उनके एकता प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने की उम्मीद है और वे गुजरात मोढेरा में सौरग्राम और सूर्यमंदिर भी देखने जाएंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी-20 की भारत की अध्यक्षता और बहुपक्षवाद सहित विभिन्न विषयों पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें