सड़क और डिजिटल सम्‍पर्क की देश की प्रगति में बड़ी भूमिका- गिरिराज सिंह

0
212

ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने देशभर में सड़क सम्‍पर्क बढ़ाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर बल दिया हैं। उन्‍होंने कहा कि सड़क और डिजिटल सम्‍पर्क देश की प्रगति में निश्चित रूप से बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्‍होंने आज नई दिल्‍ली में ग्रामीण सड़कों में नई प्रौद्योगिकी और नवाचार पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही।

श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण सड़क विकास में नवाचार और प्रौद्योगिकी से 2070 तक कार्बन उत्‍सर्जन से पूरी तरह छुटकारा पाने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की प्रतिबद्धता पूरी करने में सहायता मिलेगी।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि तीन दिन के सम्‍मेलन में देश में ग्रामीण सड़क विकास के क्षेत्र में चुनौतियों और समाधानों पर अनेक विशेषज्ञ और महत्‍वपूर्ण पक्ष विचार-विमर्श करेंगे।

ग्रामीण सड़क निर्माण में हरित और किफायती प्रौद्योगिकी पर भी चर्चा की जाएगी। ग्रामीण विकास राज्‍य मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते भी सम्‍मेलन में उपस्थित रहेंगे।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here