देश में सड़क दुर्घटनाओं में 2019 की तुलना में 2021 में 8.1 प्रतिशत की कमी आई है। इस अवधि में सड़क दुर्घटनाओं में चोट लगने की घटनाएं भी 14.8 प्रतिशत कम हुई है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हाल में जारी एक रिपोर्ट में दी गई है। हालांकि इसमें कहा गया है कि 2019 की तुलना में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में चोट लगने और मृत्यु के मामलों में कोविड महामारी के चलते लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से कमी आई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में व्यापक रणनीति तैयार की गई है।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image source: Twitter @MORTHIndia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें