सनी देओल की फिल्म “Chup” ने रिलीज होने से पहले ही तोड़े रिकॉर्ड्स

0
234

सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म ‘चुप’ रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए कमा चुकी है। मीडिया की माने तो, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी रणबीर कपूर की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सनी देओल और साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर ‘चुप’ 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही दर्शक सनी देओल को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कुछ दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी। इस बीच रिलीज से पहले ही फिल्म करोड़ों रुपए कमा चुकी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने अपने प्री बुकिंग में 63 हजार, ‘जुगजुग जीयो’ के 57 हजार, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के 56 हजार, ‘शमशेरा’ के 46 हजार, ‘भूल भुलैया 2’ के 1. 03 हजार, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के 41 हजार, के प्री बुकिंग रिकार्ड्स को तोड़ते हुए सनी देओल की फिल्म ‘चुप’ ने अपने प्री बुकिंग 1. 25 हजार टिकट बिके हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here