समाज के सभी वर्गों में मौजूद है ओमिक्रोन वेरियंट के लक्षण – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

0
242
समाज के सभी वर्गों में मौजूद है ओमिक्रोन वेरियंट के लक्षण - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
समाज के सभी वर्गों में मौजूद है ओमिक्रोन वेरियंट के लक्षण - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा है कि 324 कोविड के सेंटिनल सिक्‍वेंसी पॉजिटिव नमूनों से पता चला है कि ओमिक्रोन वेरियंट के लक्षण समाज के सभी वर्गों में मौजूद है। लेकिन मंत्रालय ने बताया है कि जिन क्षेत्रों में ओमिक्रोन वेरियंट्स की मौजूदगी का पता चला है वहां से किसी के मरने अथवा इसके संक्रमण की कोई खबर नहीं है।

देश के विभिन्‍न हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रियों की पिछले महीने की 24 तारीख से औचक जांच शुरू कर दी है। अब तक 13,57,000 से अधिक अंतर्राष्‍ट्रीय यात्री विभिन्‍न हवाई अड्डों से भारत पहुंच चुके हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर द्वारा 29,000 से अधिक यात्रियों की औचक जांच की जा चुकी है। 183 नमूने कुल मिलाकर पॉजिटिव पाये गए हैं। जांच के लिए इन नमूनों को 13 प्रयोगशालाओं में भेजा गया। मंत्रालय का कहना है कि 50 नमूनों की सिक्‍वेंसिंग में ओमिक्रोन और इससे सम्‍बन्धित अन्‍य लक्षण पाये गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार विभिन्‍न राज्‍यों में कोविड- 19 की स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है।

Courtesy & Image source: newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here