लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि सम्पूर्ण विश्व देश के युवाओं को आशाभरी नजरों से देखता है तथा उनकी ऊर्जा और विश्वास भी नये भारत के निर्माण का आधार है। श्री बिरला ने आज जयपुर में युवा उद्यमी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने युवाओं से देश, संसद, समाज, राजनीति और चुनौतियों के साथ आ रहे बदलाव सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
श्री बिरला ने युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अथक परिश्रम करना होगा और मानवता की सेवा को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा है कि राजनीति के क्षेत्र में अनिश्चितता है लेकिन जो लोग बिना किसी स्वार्थ और पद के लालच के बिना काम करते हैं उन्हीं को लोगों का प्यार और विश्वास मिलता है। श्री बिरला ने एक अन्य कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया।
श्री बिरला ने कहा कि विश्व कोरोना महामारी के दौरान भारत के अथक और सफल प्रयास की भी सराहना करता है।
courtesy newsonair