केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए बड़ी संख्या में आवास बनाने की पहल की है। आज उन्होंने बेंगलुरु में सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टूट्यूट और पुलिस अनुसंधान तथा विकास ब्यूरो के भवन की आधारशिला रखी । इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल के कर्मचारियों के लिए अब तक 31 हजार आवास बनाए गए हैं, 17 हजार निर्माणाधीन हैं और 15 हजार स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के आवासीय परिसर और प्रशासनिक कार्यालय का भी उद्घाटन किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना से केंद्रीय सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है। अब तक 35 लाख आयुष्मान कार्ड बांटे जा चुके हैं और इसके जरिये 20 करोड़ रुपये से अधिक का इलाज हुआ है। कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले सशस्त्र बलों की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों को हिमवीर का नाम दिया गया है जो पद्मश्री और पद्म विभूषण पुरस्कारों से भी बड़ा सम्मान है।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @AmitShah
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें