सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे का इस्तीफा

0
221
Sri Lankan PM Mahinda Rajapaksa resigns after anti-govt protests
Sri Lankan PM Mahinda Rajapaksa resigns after anti-govt protests Image Source : newsonair.gov.in

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने देश भर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री प्रो. चन्ना जयसुमना ने भी अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा है। ये इस्तीफा देश में आर्थिक संकट को लेकर कोलंबो में हिंसक झड़पों के बाद आया है।
इस बीच, देश की सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने कोलंबो में एक प्रमुख विरोध स्थल पर धावा बोल दिया, सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया और पुलिस के साथ झड़प के बाद देश भर में कर्फ्यू लगा दिया गया, उन्हें वापस भगाने के लिए आंसू गैस और पानी की तोपों का इस्तेमाल किया।

Courtsey : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here