सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार बेहतरीन सम्पर्क मार्ग और निर्माणाधीन राजमार्गों के लिए वैश्विक स्तर का बुनियादी ढ़ाचा उपलब्ध कराकर नया भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्वीट संदेशों में नितिन गड़करी ने बताया कि राजस्थान-गुजरात सीमा से गुजरात के पाटन जिले में संतालपुर तक छह लेन के ग्रीनफील्ड राजमार्ग का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर से गुजरात में जामनगर तक आर्थिक गलियारा बनाया जा रहा है। इस पर दो हजार 30 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इस गलियारे के बन जाने से 60 किलोमीटर की दूरी कम होगी और सफर तय करने में दो घंटे कम लगेंगे। नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए पूरे मार्ग पर पौधारोपण करके पर्यावरण अनुकूल बनाया जायेगा और सतत विकास को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक गलियारे के बनने से सीमा सुरक्षा बलों और सैन्य वाहनों का आवागमन आसान होगा।
News & Image Source : newsonair.gov.in