मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार संदिग्ध अनुज थापन ने बुधवार को पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। अब अनुज थापन के परिवार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है। संदिग्धों के परिवार और वकीलों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मौत के पीछे एक साजिश है, जिसकी जांच सीबीआई से कराने की जरूरत है। मीडिया की माने तो, अनुसार अनुज के परिवार की वकील रजनी खत्री ने बताया कि अनुज की मां की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट में एक लिखित याचिका दायर की गई है। तीन संस्थाओं का उल्लेख किया गया है: महाराष्ट्र राज्य, अपराध शाखा और सलमान खान।
Mumbai, Maharashtra: A petition has been filed in the Bombay HC by lawyers of Anuj Thapan's family seeking a CBI probe into his death. The family will take his body from JJ Hospital to his native village Sukhchain, Fazlika in Punjab.
Anuj Thapan is accused in the Salman Khan…
— ANI (@ANI) May 4, 2024
बता दें कि आरोपी अनुज ने दक्षिण मुंबई पुलिस आयुक्त परिसर में अपराध शाखा भवन की पहली मंजिल पर शौचालय में फांसी लगा ली थी। अनुज पर 14 अप्रैल को मुंबई में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी करने वाले दो हमलावरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था। उसे मुंबई पुलिस अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें