साउथ अभिनेता राम चरण अभिनय के अलावा क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब इस बीच राम चरण आगामी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की हैदराबाद टीम के मालिक बन गए हैं। यह एक टी-10 टूर्नामेंट है, जो 2 मार्च से 9 मार्च के बीच टेनिस बॉल से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 19 मैच टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर शामिल हैं।
मीडिया की माने तो, राम चरण ने लिखा, ‘इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में मेरी टीम हैदराबाद के सह-स्वामित्व के लिए मेरे साथ हाथ मिलाएं। आइए आकांक्षाओं को उपलब्धियों में बदलें और मिलकर जीत की कहानी लिखें।’ बता दें कि, इससे पहले अक्षय कुमार ने श्रीनगर की टीम, करीन कपूर-सैफ अली खान ने कोलकाता की टीम और अमिताभ बच्चन ने मुंबई की टीम को खरीदा था।
Join hands with me to co-own my team Hyderabad in the Indian Street Premier League. Let's turn aspirations into achievements and write a story of victory together!
Apply Now at https://t.co/dx9YrCNDgz#ZindagiBadalDo #NewT10Era #EvoluT10n #Street2Stadium #SurajSamat… pic.twitter.com/YYuKekNMz4
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) January 9, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें