साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म ‘देवरा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। देवरा जूनियर एनटीआर की कोरटाला शिवा के साथ आने वाली फिल्म 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। बता दें कि, फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, शाइन टॉम चाको और कई दिग्गज कलाकार एहम किरदारों में दिखाई देंगे। वहीं नए साल के मौके पर जूनियर एनटीआर ने फैंस को तोहफा दिया और ‘देवरा’ के टीजर की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी।
जानकारी के अनुसार, जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक साझा किया और बताया कि ‘देवरा’ की पहली झलक 8 जनवरी, 2024 को जारी की जाएगी। उन्होंने लिखा, ‘8 जनवरी को देवरा की झलक का अनुभव करने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकता।’ इसके साथ ही अभिनेता अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं और लिखा, ‘आप सभी को नए साल की बधाई। फिल्म को एनटीआर आर्ट्स के साथ मिलकर युवासुधा आर्ट्स द्वारा नियंत्रित किया गया है। फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है।
అందరికీ నూతన సంవత్సర శుభాకాంక్షలు! Wishing you all a very Happy New Year.
Can’t wait for you all to experience the glimpse of #Devara on Jan 8th. pic.twitter.com/RIgwmVA6e0
— Jr NTR (@tarak9999) January 1, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें