दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 में बिहार के पटना में सिख परिवार में हुआ। बिहार की राजधानी पटना में जन्मे दलेर मेहंदी के गानों का क्रेज फैंस के सिर पर सवार रहता है। दलेर मेहंदी को बचपन से ही संगीत की शिक्षा मिली, क्योंकि उनके परिवार में सात पीढ़ियों से सिंगिंग का ट्रेंड है। दलेर को उनके पिता सरदार अजमेर सिंह चंदन ने बचपन में ही राग और सबद की शिक्षा दे दी थी। मीडिया की माने तो, जब वह 11 साल के थे, तब उन्होंने सिंगिंग के लिए घर छोड़ दिया और गोरखपुर में उस्ताद राहत अली खान साहब के पास पहुंच गए। वहीं, 13 साल की उम्र में उन्होंने जौनपुर में 20 हजार लोगों के सामने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी इंडस्ट्री में तो दलेर मेहंदी ने धूम मचा दी थी, लेकिन बॉलीवुड डेब्यू उन्होंने नहीं किया था। उन्होंने फिल्म मृत्युदाता में ना ना ना रे गाना गाया था। इसके बाद वह बॉलीवुड के भी बेहतरीन सिंगर बन गए । ये बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह और शमशेर सिंह के भाई हैं। साल 2019 में सिंगर ने गायिकी के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ अजमाया। वह बीजेपी पार्टी के जरिए इस जर्नी की शुरुआत कर चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें