सिट्रोएन C3 और eC3 का ब्लू एडिशन हुआ लॉन्च

0
121

फ्रांसीसी ऑटो मेकर सिट्रोएन के भारत में 3 साल पूरे हो गए हैं। कंपनी ने C5 एयरक्रॉस SUV के साथ भारतीय बाजार में अप्रैल 2021 में एंट्री की थी। एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने आज (5 अप्रैल) C3 और eC3 का नए ब्लू एडिशन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने कस्टमर्स के लिए कई स्पेशल ऑफर्स पेश किए हैं। सिट्रोएन ने अपने मौजूदा कस्टमर्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री कार वॉश की सुविधा दे रही है। कंपनी रेफरल प्रोग्राम की भी पेशकश की है, जिसके तहत सिट्रोएन के कस्टमर को 10,000 रेफरल बोनस मिल सकेगा।

जानकारी के अनुसार, इसके अलावा कंपनी भारत में अपना सेल्स नेटवर्क बढ़ा रही है। सिट्रॉन का इस साल के अंत तक 200 सेल्स और सर्विस टच प्वाइंट स्टेब्लिश करने का टारगेट है। भारत में सिट्रोएन की चार कारें बिक्री के लिए अवेलेबल हैं। इनमें C3, C3 एयरक्रॉस, eC3 (इलेक्ट्रिक) और C5 एयरक्रॉस शामिल है। सिट्रोएन ने एनिवर्सरी के मौके पर C3 हेचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV के एंट्री लेवल वैरिएंट्स की कीमत में कटौती की है। सिट्रोएन C3 हैचबैक पर 17,000 रुपए कम कर दिए गए हैं, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपए से घटकर 5.99 लाख रुपए हो गई है। इसके साथ ही सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV एक लाख रुपए सस्ती हो गई है। अब इसे 8.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। नई कीमतें 30 अप्रैल तक लागू हैं।

बता दें कि, सिट्रोएन C3 और eC3 कार के ब्लू एडिशन फील और शाइन वैरिएंट पर बेस्ड है। इसमें बॉडी लाइन और रूफ ग्राफिक्स के साथ नई कॉस्मो ब्लू कलर स्कीम मिलेगी। इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स के इंटीरियर में एयर प्यूरीफायर, कस्टमाइज्ड सीट कवर, सिल प्लेट, कस्टमाइज्ड सीट कवर, नैक रेस्ट और सीट बेल्ट कुशन दिए गए हैं। सिट्रॉन e-C3 की शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक कार 29.2 किलोवॉट के नॉन-रिमूवल बैटरी पैक के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर रेंज देती है। 100% डीसी चार्जिंग वाली सेगमेंट की यह पहली कार है। ये कार टाटा टियागो ईवी और टाटा पंच ईवी को टक्कर देती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here