मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिवंगत सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी रहे स्थानीय साईं मंदिर के नजदीक निवासी ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह से अज्ञात लोगों की ओर से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर उसे जान से मारने की धमकियां देने पर थाना सिटी टू पुलिस ने गहन जांच शुरू की है। ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह को जहां वाट्सएप कॉल और चैट से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, वहीं बीते रविवार की रात को अज्ञात लोगों की ओर से उनके घर के गेट पर फायरिंग भी की गई। फायरिंग करने वाले बाइक पर सवार थे और उन्होंने कपड़े से अपने मुंह ढंके हुए थे। उनकी संख्या दो थी। फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित प्रगट सिंह की ओर से दरख्वास्त दिए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से उससे वाट्स कॉल और चैट से रंगदारी मांगी जा रही है। उन्होंने पुलिस को वाट्सएप पर आई धमकी का स्क्रीनशॉट भी भी दिया है। जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा है कि लोहा आपके साथ नहीं जाएगा। छेती मारांगे, बचके रहीं। गनमैन लैला। आपणी फार्च्यूनर गड्डी बुलेट प्रूफ करा ले, जे बच सकदां तां। वाट्सएप मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का जिक्र भी किया गया है। बता दें कि ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का काफी करीबी दोस्त रहे हैं। जो कि सिद्धू मूसेवाला के गीतों में भी आ चुके हैं। प्रगट सिंह सिद्धू मूसेवाला के चर्चित गीत मेरा नाम, मेरा नाम … के वीडियो में ट्रक चलाते हुए दिखाई पड़ते हैं। सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद अब प्रगट सिंह के उनके परिवार के साथ गहरे संबंध हैं। डीएसपी बूटा सिंह गिल ने बताया कि पुलिस की ओर से इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। वहीं सिद्धू मूसेवाला के परिवार के करीबी कुलदीप सिंह मूसा ने बताया कि पहले भी परगट सिंह को थ्रेट आ चुके हैं। जिसको लेकर पुलिस के सभी अधिकारियों को जानकारी दी गई थी लेकिन देर रात उनके घर पर फायरिंग होना मानसा पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर एक सवालिया निशान खड़ा करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द इन लोगों को गिरफ्तार करे और परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



