सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NIA पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से संबंधित संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली-NCR, हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी अभियान में जुटी हुई है। मीडिया की माने तो NIA, गायक मूसेवाला की हत्या से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर्स लॉरेंस के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और इस वजह से उसने आज दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के लगभग 60 जगहों पर छापा मारा है जिसमें करीबन 160 अधिकारी शामिल हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, 29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गायक उस वक्त अपने पड़ोसी गुरविंदर सिंह और चेचेरे भाई गुरप्रीत सिंह के साथ अपनी महिंद्रा थार गाड़ी से घर से निकले थे, घर से कुछ दूरी पर ही उन पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थी।