मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाइबेरिया के उपराष्ट्रपति जेरेमिया कपान कोंग 19वें सीआईआई भारत-अफ्रीका व्यापारिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि लाइबेरिया के उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जेरेमिया कपान कोंग का हार्दिक स्वागत है। भारत और लाइबेरिया के संबंधों को आगे बढ़ाने का यह महत्वपूर्ण अवसर है।
लाइबेरिया ने संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। भारत सरकार ने लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया में मई 2021 में अपना रेजिडेंट मिशन कार्यालय खोला था। 19वां सीआईआई भारत-अफ्रीका व्यापारिक सम्मेलन नई दिल्ली में आज से 22 अगस्त तक चलेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य अफ्रीका के विकास और क्षेत्रीय तथा वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण में भारत-अफ्रीका साझेदारी की भूमिका को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें