उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद द्वारा आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि – “सभी मेहमानों का देवभूमि आगमन पर बहुत-बहुत स्वागत। हम सब के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश को जैविक कृषि के क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए यह कार्यशाला हो रही है। प्राकृतिक कृषि हमारे यहां स्वतः रूप से है और यह हमारी जीवन पद्धति से जुड़ी हुई है।”
उन्होंने आगे कहा कि – “कृषि कार्य करने के लिए हमारे पास पर्याप्त भूमि है। जैविकीय उत्पादन के क्षेत्र में हम बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करने की क्षमता रखते हैं। केंद्र सरकार भी इस दिशा में लगातार सहयोग कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का किसान प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत में किसानों का अहम योगदान होगा।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि – “हम सभी प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं, कि पीएम मोदी जी का हमारे राज्य के प्रति विशेष लगाव है। आज प्रधानमंत्री जी के मार्ग दर्शन में हमारी सरकार कृषि, शिक्षा, पर्यटन आदि क्षेत्रों में नवाचार की दिशा में आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री जी की किसानों को लेकर जो योजनाएं हैं, उन्हें हम अपने राज्य में बढ़ावा दे रहे हैं। इस संगोष्ठी से जो अमृत निकलेगा वो निश्चित रूप से कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के काम आएगा।”
Courtesy & Image source : Twitter @ukcmo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें