उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गत दिनों अपने गाँव और उत्तराखंड के प्रवास के दौरान उन्होंने “वेदालाइफ-निरामयम्” का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पतंजलि के श्रीरामदेव बाबा ने उनका स्वागत किया। “पौड़ी-गढ़वाल में पतंजलि वेलनेस की योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की इंटीग्रेटेड थेरेपी के अत्याधुनिक केंद्र “वेदालाइफ-निरामयम्” का उद्घाटन आज संपन्न हुआ। यह केंद्र हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजन का कारक भी बनेगा।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर भी की है।