सीएम शिवराज से आज भारत ओमान रिफाईनरीज के चेयरमेन ने भेंट की

0
208

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज स्टेट हैंगर पर मेसर्स भारत ओमान रिफाईनरीज लिमिटेड के चेयरमेन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर अरूण कुमार सिंह ने भेंट की । मुख्यमंत्री को अरूण कुमार सिंह ने कम्पनी द्वारा सागर जिले की तहसील बीना में प्रस्तावित लगभग 45 हजार करोड़ रूपए के पूँजी निवेश की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री सिंह को राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कम्पनी के निदेशक रिफाईनरीज श्री संजय खन्ना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एआरएस भण्डारी, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री एस. राधाकृष्णन, महाप्रबंधक समन्वय श्री आशीष गोयल और प्रबंधक श्री के.पी. मिश्रा उपस्थित थे।

कम्पनी द्वारा प्रस्तावित पूँजी निवेश से एलएलडीपीई, एचडीपीई, पॉलीप्रोपाईलीन, बिटफगिन और बेंजीन आदि का उत्पादन किया जाएगा। इससे प्लांट आपरेशन में 1900 लोगों को प्रत्यक्ष और 5 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त 4 से 5 वर्षों में इकाई स्थापना के लिए होने वाले निर्माण कार्य में 10 हजार और पेट्रो-केम क्लस्टर में स्थापित होने वाले उद्योगों में 50 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। परियोजना का क्रियान्वयन जनवरी 2025 तक हो सकेगा। पूँजी निवेश की विशेषता यह है कि मेसर्स बीपीसीएल जो भारत सरकार का एक महारत्न उपक्रम है, के द्वारा बीना में पेट्रोकेमीकल कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए सहायक इकाई की स्थापना की जा रही है।

courtesy mpinfo

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here