उप्र के कानपुर में स्थित भविष्य निधि मुख्यालय पर सीबीआई ने 15 दिन के अंदर ही दूसरी बार छापेमारी कर प्रवर्तन अधिकारी अमित श्रीवास्तव को रंगे हांथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुआ पकाडाया है। ज्ञात हो कि 12 अप्रैल को सीबीआई और विजलेंस की रेड के बाद भी वह लगातार रिश्वत ले रहा था। सोमवार को सीबीआई की टीम ने फिर से रेड मारी और प्रवर्तन अधिकारी अमित श्रीवास्तव को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
चौबेपुर के सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के मालिक जयपाल सिंह का आरोप है कि अमित श्रीवास्तव ने पीएफ जांच के नाम पर चार लाख की घूस मांगी थी, लेकिन मैंने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। जयपाल सिंह ने बताया कि मेरी शिकायत पर सीबीआई ने पूरा जाल बिछाया, सोमवार को जयपाल सिंह जब तीन लाख की घूस अमित श्रीवास्तव को देने लगे, उसी समय सीबीआई की टीम द्वारा अमित श्रीवास्तव को रंगे हाथों रुपयों के साथ पकड़ लिया गया। जयपाल सिंह के मुताबिक, अमित ने सभी नोट पांच-पांच सौ के मांगे थे।