जंग के हालात से गुजर रहे सीरिया में इस्लामिक स्टेट ग्रुप यानी ISIS के लड़ाकों ने रविवार को लगभग 31 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह हत्या उस समय की गई, जब सीरिया के ये लोग खाने के लिए रेगिस्तान में मशरूम तलाश कर एकत्र कर रहे थे। जिहादियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे। ऑटोमेटिक राइफलें और बाइक थीं। इन लड़ाकों ने पूर्वी क्षेत्र में चरवाहों के एक समूह पर हमला किया। विदित हो कि, इस देश में पिछले कई सालों से युद्ध की स्थिति है। इस कारण लोगों की भूखों मरने की हालत हो गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हमा क्षेत्र में मौसमी सब्जी की तलाश कर रहे करीबन 31 लोगों की हत्या कर दी। विदित हो कि, मारे गए कुल 31 लोगों में 12 सरकारी लड़ाके भी शामिल थे। यह सभी हामा के पूर्व के रेगिस्तान में ट्रफल्स इकट्ठा कर रहे थे, तभी इन लोगों की हत्या कर दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें