सुधीर ने पैरा पावर लिफि्टंग में भारत का पहला स्‍वर्ण पदक जीता

0
199

बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों के कल सातवें दिन भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। भारत्‍तोलन में पुरुष हैवीवेट के फाइनल में पैरालिफ्टर सुधीर ने 212 किलो वजन उठाकर स्‍वर्ण पदक जीता। राष्‍ट्रमंडल खेलों की पैरालिफ्टिंग में भारत के लिए ये पहला स्‍वर्ण पदक है। वहीँ लॉंन्ग जम्प में मुरली श्रीशंकर ने इतिहास रचते हुए आठ दशमलव शून्य आठ  मीटर की छलांग लगाई और भारत को रजत पदक दिलाया। राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में इस स्‍पर्धा में किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी का यह पहला पदक है। कल भारतीय मुक्केबाज़ों ने भी विरोधियों पर दमदार पंच लगाते हुए भारत के लिए चार पदक पक्के कर  लिए । पुरुषों में अमित पंघाल, सागर अहलावत, और रोहित टोकस जबकि महिलाओं में जैस्मिन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। कुल मिलाकर अब तक सात भारतीय मुक्‍केबाज अपनी-अपनी स्‍पर्धाओं के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। एथलेटिक्स में हिमा दास भी महिलाओं की 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जबकि मंजू बाला हेमर-थ्रो स्पर्धा के फाइनल में हैं। पुरुष हॉकी में पूल बी में भारत ने वेल्स को 4-1 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर महिला सिंगल्स के अंतिम 16 में पहुंच गईं हैं। वहीं पुरुष डबल्‍स में शरत कमल और साथियान गणासेकरन की जोड़ी ने क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बैडमिंटन में आकर्षी कश्यप महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। वहीं, पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंच चुके हैं। स्क्वाश में महिला डबल्स में भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी भी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। खेलों के आठवें दिन आज से कुश्‍ती के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। महिला कुश्‍ती में विनेश फोगाट पूजा गेहलोत, साक्षी मलिक और अंशु मलिक वहीं पुरुषों में बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और मोहित ग्रेवाल अपनी चु‍नौती पेश करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदकों के साथ कुल 20 पदक लेकर सातवें स्‍थान पर है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधीर को बधाई दी है। ट्वीट में, श्रीमती मुर्मू ने कहा कि उत्साहपूर्ण प्रदर्शन और समर्पण से ही उन्हें स्वर्ण पदक मिला है। खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी स्‍वर्ण पदक जीतने पर सुधीर को बधाई दी है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here