सुप्रीम कोर्ट में NEET PG परीक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने नीट पीजी 2023 प्रवेश परीक्षा के स्थगित करने की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ताओं ने 5 मार्च के लिए निर्धारित नीट पीजी 2023 परीक्षा को स्थगित करने के लिए कहा था। उन्होंने तर्क दिया था कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है। याचिकाकर्ताओं ने ये भी मांग की थी कि परीक्षा स्थगित करने के बाद इस परीक्षा को बाद में कराया जाए। हालांकि, याचिकाकर्ताओं के इसे लेकर अपना तर्क थे कि परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों के पास पर्याप्त समय नहीं है। इसी को लेकर याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट गए थे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली NEET PG की परीक्षा अपने तय शेड्यूल यानी 5 मार्च को ही होगी। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को टालने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा, “लाखों छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कुछ छात्रों की मांग पर इसे स्थगित करना सही नहीं होगा।”
Image Source : India TV
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें