मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा के कत्ल के मामले में पठानकोट जिला अदालत ने दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान कर दिया है। इस केस में दोषी पाए गए सभी लोगों को कोर्ट ने उम्र कैद और दो-दो लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। बता दें कि साल 2020 में पठानकोट के थरियाल गांव में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और घर में मौजूद लोगों पर हमला भी कर दिया था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी जिसमें एक क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा भी थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या की इस वारदात के बाद शापुरकंडी थाने में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पठानकोट के जिला कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सभी 12 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई और दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस केस को लेकर वकील हरीश पठानिया ने कहा कि कत्ल का यह मामला 2020 का है जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। इनमें से एक क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा थे। हैरानी की बात ये थी कि लूट की इस वारदात में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें